हाजीपुर, नवम्बर 14 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। अभाकिम के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष कामरेड विशेश्वर यादव के अंतिम दर्शन को उमडा जन सैलाब। मौके पर पहुंचे भाकपा माले के अनेक कार्यकर्ताओं के उनके शव पर फूल माला चढ़ाने के दौरान आंखों से टपके आंसू। वे गरीबों दलितों के मसीहा थे। हमेशा गरीबों दलित मजदूर और शोषितों की अधिकार की लड़ाई के लिए जीवन समर्पित कर दिया। वे वैशाली जिला सहित बिहार सहकारिता आंदोलन में भी किसानों के विभिन्न समस्याओं के लिए आंदोलन किया। आज उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर वैशाली जिला ही नहीं पूरे बिहार के विभिन्न जिलों से भाकपा माले एवं अभाकिम के दर्जनों कार्यकर्ता उनकी एक झलक पाने के लिए मौके पर पहुंचे और उनके शव पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की।काराकाट से सांसद राजाराम सिंह, कांग्रेस विधायक प्रतिमा द...