बेगुसराय, दिसम्बर 24 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। भाकपा माले नेत्री दिवंगत उषा देवी गरीबों के हक अधिकार को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से टकराने वाली जुझारू महिला नेत्री रहीं। उनके संघर्षों को सलाम करते हैं। ये बातें खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने काजीरसलपुर में दिवंगत भाकपा माले नेत्री उषा देवी के श्रद्धांजलि सभा में कही। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में उषा देवी भाकपा-माले के साथ जुड़ी और जीवनपर्यंत लाल झंडा थामे रहीं। ब्रजेश नगर बसाने में मुख्य भूमिका निभाई। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव बैजू सिंह ने कहा झूठ बोलने वाली भाजपा की सरकार मनरेगा से सिर्फ महात्मा गांधी का नाम नहीं बदला बल्कि अपनी जिम्मेदारी से भाग कर योजना को ही बदल दिया। श्रद्धांजलि सभा को अरविंद महतो, सागर साह समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता ...