बिजनौर, दिसम्बर 9 -- सोफतपुर स्पोर्ट्स अकैडमी में चल रहे डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चमरौला की टीम को हराकर कामराजपुर टीम ने 42 रन से जीता। मुख्य अतिथि नजीबाबाद विधानसभा विधायक हाजी तस्लीम अहमद और विशिष्ठ अतिथि भाकियू लोकशक्ति जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत द्वारा दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस करने के बाद मैच को शुरू कराया गया। कामराजपुर टीम कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसने निर्धारित 10 ओवर में 10 विकेट के नुकसान और बल्लेबाज सौरभ के 34 रन के सहयोग से 97 रन बनाकर विपक्षी टीम चमरोला के लिये 98 रनों का लक्ष्य सामने रखा। चमरोला टीम के गेंदबाज शाहिद ने दो तथा अविनाश व मोहित ने एक-एक विकेट हासिल किया। चमरौला की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 10 वे ओवर में 56 रन पर ऑल आउट हो गई।...