बिजनौर, अप्रैल 11 -- सोफतपुर स्पोर्ट्स अकैडमी में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में कामराजपुर की टीम ने जालपुर को हराकर मैच जीता। बुधवार रात अंपायर दीपू व मिथुन की देखरेख में कामराजपुर और जालपुर की टीम के बीच मैच खेला गया। कामराजपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 6 विकेट पर जावेद के 18 रनों की बदौलत 59 रन बनाए। जालपुर की ओर से गेंदबाज सत्यवीर ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जालपुर की टीम 7 विकेट खोकर मात्र 57 रन ही बना सकी। जिसमें कुलदीप में सर्वाधिक 12 रंग बनाए। कामराजपुर की ओर से आर्यन ने तीन विकेट लिए। कामराजपुर के जावेद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अरुण कुमार, अजय, डालचंद पाल, तुषार, हर्ष, टीकम सिंह आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...