नई दिल्ली, जून 28 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जैसी जिंदगी कौन नहीं पाना चाहता। करोड़ों चाहने वाले, समंदर किनारे मन्नत जैसा घर और बेशुमार दौलत। लेकिन क्या शाहरुख खान होने के कोई नुकसान भी हैं? एक्टर जैकी श्रॉफ ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे शाहरुख खान शूटिंग के दौरान सेट पर अकेले बैठे होते हैं और अपने स्टारडम की वजह से ही शायद वह सबसे ज्यादा अकेलापन भी महसूस करते होंगे।शाहरुख खान को अकेले बैठे देखा जैकी श्रॉफ ने विकी लालवानी के साथ इंटरव्यू में बताया, "अकेलापन, एक खालीपन फील होना चाहिए हर एक्टर को, यह मेरे को किसी ने बोला था।" 'देवदास' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके जैकी श्रॉफ ने कहा, "तो मैंने उन्हें अकेले बैठे देखा है। वह मेरे छोटे भाई का किरदार निभा रहे थे। वह अपने काम पर बहुत फोकस्ड थे, उनमें एक...