हरदोई, नवम्बर 21 -- अतरौली। क्षेत्र के एक कान्वेंट पब्लिक स्कूल और विश्वनाथ महाविद्यालय नेवादा में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी इंजीनीयर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि माता पिता का कहना मानने वाला बच्चा सदैव कामयाबी पाता है। आज अध्यापक शहरों जैसी पढ़ाई गांव में देने का काम कर रहे है। भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि नन्हेमुन्हे बच्चे ही देश का भविष्य हैं। गणेश स्तुर्ति सान्भवी, स्वागत गीत अंशिका गौर ने प्रस्तुत करके मन मोहा। प्रबन्धक रितिक सिंह, डाॅ.प्रेमचन्द यादव, आशुतोष शुक्ला, डाॅ.राजबहादुर, कपिल, रिया सिंह, कल्पना चौहान, विवेक सिंह तोमर, सुशील, ज्ञानेन्द्र, प्रांशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...