मुरादाबाद, अगस्त 27 -- जिले में अलग-अलग स्थानों पर पिछले तीन सालों के दरम्यान में गुम हुए 146 मोबाइलों को बरामद करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बरामद मोबाइल की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। एसओजी और सर्विलांस सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। पुलिस ने बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों को सौंप दिया है। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 से लेकर 2025 तक अलग-अलग स्थानों पर गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। बरामदगी में लगी टीमों ने सर्विलांस की मदद से 146 मोबाइल बरामद किए हैं। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार बुलाए गए स्वामियों को उनके मोबाइल दे दिए गए हैं। इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी अमित कुमार व उनकी टीम, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबिल अनि...