जमुई, दिसम्बर 30 -- झाझा । निज संवाददाता पुलिस ने दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए एक ओर जहां करीब पांच साल पूर्व के विस्फोटक बरामदगी संबंधी एक नक्सली वारदात के आरोपी को धर दबोचा है। तो,वहीं दूसरी ओर करीब तीन माह पूर्व घटित एक अपहरण कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त को भी अपनी गिरफ्त में ले लेने में झाझा पुलिस कामयाब रही है। अपहरण कांड (झाझा थाना कांड सं.462/25,दि.26.09.25) के क्रम में पुलिस ने बांका के बेलहर थाना के चिरौता गांववासी रवि चौधरी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस आरोपी का आपराधिक नेटवर्क झाझा के अलावा बेलहर,बंधुआ कुरावा आदि थाना क्षेत्रों से लेकर झारखंड तक फैला है और यह अपहरण,हत्या का प्रयास,रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट आदि से जुड़े विभिन्न थानों के करीब दर्जन भर से उपर मामले में आरोपित बताया जाता है। बताया गया कि पुलिस ने इ...