जमुई, मई 3 -- कामयाबी: तीन थानों में दर्ज तीन हत्याकांडों के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए कामयाबी: तीन थानों में दर्ज तीन हत्याकांडों के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए धराए आरोपितों में पति की निर्मम तरीके से हत्या करने की आरोपी महिला भी शामिल सोनो, चिहरा व चंद्रमंडीह थानों का है मामला अरसे से थी पुलिस को उक्त फिरारियों की तलाश फ़ोटो- 04 परिचय - झाझा स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में धराए हत्यारोपियों की बावत जानकारी देते एसडीपीओ,साथ में संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारी व पीछे धराए अभियुक्त झाझा,निज संवाददाता पुलिस ने उल्लेखनीय कामयाबी हासिल करते हुए एक-एक कर तीन हत्याकांडों के आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बड़ी बात यह भी कि उक्त तीनों हत्याकांड झाझा पुलिस अनुमंडल के तीन अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बताया जाता है कि पुलिस के हत्थ...