कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने गुरुवार को कामन इन्क्यूवेशन सेंटर मंझनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर बंद मिलने पर उन्होंने फौरन चालू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कामन इन्क्यूवेषन सेन्टर को शीघ्र संचालित कराने के लिए विभाग द्वारा चयनित आपरेशन एवं मेन्टीनेन्स एजेन्सी प्रतिनिधि उपायुक्त एनआरएलएम एवं समूह की महिलाओं, कृषक समूहों तथा विभागीय अधिकारीयों के साथ संयुक्त बैठक अयोजित करायें। इसके माध्यम से अधिकतम कृषकों विषेश रूप से दुग्ध उत्पादक किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने तथा दूध की समुचित मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आसपास के पशुपालक कृषकों से सम्पर्क किया जाय तथा कामन इन्क्यूवेशन सेन्टर का प्रचार-प्रसार करायें इसके अलावा बेकरी तथा ग्वावा लाइन की मशीनों की ...