रांची, जुलाई 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में सोमवार को कामदा एकादशी पर श्री श्याम प्रभु का भव्य शृंगार किया गया। आरती के बाद भक्तों ने श्री श्याम बाबा का दर्शन-पूजन किया। विश्राम आरती दोपहर 12:30 बजे हुई। इसके बाद एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ। श्याम ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला...समेत कई भजनों की प्रस्तुति हुई। देर रात्रि आरती के साथ एकादशी संकीर्तन का समापन हुआ। श्रवण ढानढनिया, गोपाल मुरारका, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, मनोज खैतान, राजेश ढांढनीया, सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया समेत अन्य उपस्थित थे। इधर, अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में भी सोमवार को कामिका एकादशी उत्सव मना। प्रातः से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए...