लातेहार, सितम्बर 18 -- चंदवा प्रतिनिधि। कामता पंचायत भवन में बुधवार को पंसस अयुब खान ने फीता काटकर आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन कर आदि कर्मयोगी अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत के दो गांवों दामोदर और हिसरी को आदि कर्मयोगी अभियान उत्तरदायी शासन अभियान के तहत चयन किया गया है। केंद्र सरकार की आदि कर्मयोगी अभियान का मकसद है, ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूरवर्ती जनजातीय गांवों में विकास को आगे बढ़ाना तथा जनता से जुड़े विकास को गति प्रदान करने की है। इस अभियान को सफल करने के लिए संबंधित कार्य में चुने गए कर्मयोगी सहयोगी को ईमानदारीपूर्वक काम करने की आवश्यकता है। उद्घाटन कार्यक्रम में पंचायत सचिव प्रमोद गंझु, दामोदर आंगनबाड़ी सेविका सनिचरिया देवी, प्रज्ञा केंद्र संचालक सौदागर खान, पोस्ट मास्टर रानी तिर्की, पंचायत सहायक शंकर कुमार, वार्ड स...