महाराजगंज, जनवरी 14 -- भिटौली। महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर कामता रोड स्थित दुर्गा मंदिर से सोमवार की रात चोरों ने मंदिर परिसर में घुसकर दान पेटिका चुरा ली। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो दान पेटी गायब देख उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना भिटौली पुलिस को दी गई। चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की घटना से व्यापारियों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है। वीडियो फुटेज से चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...