बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कामता गांव में रविवार की संध्या में आगलगी की घटना में एक पुआल का पुंज और दो बीघा से अधिक गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गया। दरअसल कामता गांव के रविन्द्र सिंह एव सुरेन सिंह के खलिहान में लगी पुआल के पुंज में अचानक आग लग गया। आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करता तबतक बगल के दो बीघा में लगा खड़ी गेंहू की फसल भी आग के चपेट में आ गया और देखते ही देखते जलकर स्वाहा हो गया। आगलगी की सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुची जहाँ कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया तब जाकर आसपास के किसान राहत की सांस ली।आग कैसे लगी यह किसी को पता नही चला। आगलगी में नुकसान हुए क्षति पूर्ति मुआवजे को लेकर पीड़ित किसान ने स्थानीय थाना एव अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...