जहानाबाद, मई 15 -- मेहंदिया, एक संवाददाता परासी थाना की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के कामता ग्राम से एक ग्लैमर बाइक से 150 लीटर देसी शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि एक युवक ग्लैमर बाइक पर देसी शराब कहीं ले जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को कामता से बाइक के साथ गिरफ्तार किया। युवक की पहचान मिंटू कुमार ग्राम कामता के रूप में हुई है। वह बाइक पर तीन बोरे में कुल 150 लीटर देसी शराब मेहंदिया की ओर ले जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है और बाइक को जप्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...