लातेहार, जुलाई 7 -- चंदवा, प्रतिनिधि। मुहर्रम का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गई। मुहर्रम जुलूस के दौरान चंदवा में इस बार धार्मिक सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला। चंदवा के कामता गढ़ में मुहर्रम का ताजिया व भगवान जगन्नाथ की घूरती रथ यात्रा एक साथ निकली। हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने विधि विधान के साथ अपनी परम्परा को पूर्ण करते देखे गए। घूरती रथ यात्रा की अगुवाई कर रहे लाल प्रेरित नाथ शाहदेव ने विधिवत पूजन के पश्चात् कामता गढ़ पहुंचे ,ताजिया का भी स्वागत किया। इस दौरान सेवा भोजन पैकेट का भी वितरण किया। मौके पर लाल प्रेरित नाथ शाहदेव व प्रबुद्धजनों ने कहा कि चंदवा का धार्मिक सौहार्द पूरे जिले में मिशाल है। आसपास के जिलों में त्योहरों के मौके पर अप्रिय घटना देखने व सुनने को मिलती है, लेकिन चंदवा में सभ...