गुमला, जून 19 -- कामडारा। महिला विकास मंडल द्वारा बुधवार को कामडारा व टुरुंडू पंचायत के सौ किसानों को लाह की वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया। झास्को लेप्स, रांची के प्रशिक्षक प्रवीण कुमार द्वारा किसानों को लाह उत्पादन की आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान 90 प्रतिशत अनुदान पर सभी किसानों के बीच लाह टूल किट का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योगिनी और जेएसएलपीएस का सहयोग रहा। मौके पर उद्योगिनी से संदीप नारायण और प्रदीप जेएसएलपीएस केबीपीओ धनंजय और मुकेश, सहित कई महिला किसान उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...