गुमला, मई 26 -- कामडारा। प्रखंड क्षेत्र के टंगराटोली और जरिया गांव की दो नाबालिग लड़कियां 23 मई से लापता हैं। परिजनों ने कामडारा थाना में आवेदन देकर उनकी बरामदगी की मांग की है। लापता लड़कियों में टंगराटोली निवासी 13 वर्षीय अशियानी गुड़िया पिता सोमा गुड़िया और जरिया गांव की 14 वर्षीय संतोषी कुमारी पिता मंगरा लोहरा शामिल है। परिजनों के अनुसार दोनों दोपहर बाद अचानक घर से गायब हो गईं। उनके पास एक मोबाइल फोन नंबर: 7061377010 भी था, जो लगातार स्विच ऑफ बता रहा है। परिजन रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में खोजबीन कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।कामडारा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस दोनों किशोरियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...