गुमला, मई 30 -- कामडारा, प्रतिनिधि । नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कामडारा में अव्यवस्था चरम पर है। रात के वक्त यहां टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ मरीजों बल्कि डॉक्टर, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की रात लोयंगा बाजार टांड़ के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध को कामडारा पुलिस जब अस्पताल लेकर पहुंची। आपातकालीन कक्ष में बिजली नहीं थी। प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर और एएनएम ने मोबाइल और टॉर्च की रोशनी में इलाज किया। यह स्थिति तब है जब अस्पताल को हाल ही में नए भवन में शिफ्ट किया गया है,और सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर हर साल करोड़ों खर्च करती है। रात अस्पताल परिसर में अंधेरा पसरा रहता है,और घायल का इलाज मोबाइल लाइट के सहारे...