गुमला, मई 13 -- कामडारा, प्रतिनिधि । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा के नए अस्पताल भवन में सोमवार से ओपीडी सेवा की शुरुआत हो गई। पहले दिन कुल 18 मरीजों का इलाज किया गया। जानकारी के अनुसार नया भवन जरिया गांव और खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ से करीब डेढ़ किमी अंदर कोन्डेकेरा टंगराटोली के पास लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।भवन की दूरी और पैदल चलने की मजबूरी के कारण कुछ ग्रामीण मरीज नए अस्पताल नहीं पहुंच सके। जिससे मरीजों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में कम रही। अस्पताल परिसर में दिनभर स्वास्थ्य उपकरण और कागजी दस्तावेजों को व्यवस्थित करने का कार्य चलता रहा। डॉ. परेश बेदिया, तरुण पासवान, मुकेश कुमार, सव्यसाची कर्मकार, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी में सक्रिय दिखे। वहीं बीटीटी,सहिया और एएनएम पूरे दिन अस्पताल के कक्षों में...