गुमला, नवम्बर 25 -- कामडारा, प्रतिनिधि। गुमला जिले के दूरस्थ कामडारा प्रखंड में विकास कार्यों में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। प्रखंड के रामतोल्या पंचायत में सहकारिता विभाग द्वारा 32 लाख रुपये की लागत से नए लैंपस भवन का निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन निर्माण की शुरुआती अवस्था से ही कार्य में भारी लापरवाही और नियमों की अनदेखी साफ दिखाई दे रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि भवन की दीवारों पर प्लास्टर और रंगाई दोनों काम एक साथ किए जा रहे हैं। जिससे निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि महुआडांड़ के संवेदक के माध्यम से पालकोट के पेटी कॉन्ट्रैक्टर तुलसी साहू द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी ठेकेदार द्वारा सरिता पंचायत में भी लैंपस भवन निर्माण का काम किया गया है। जहां अनियमितता के आर...