गुमला, सितम्बर 22 -- कामडारा, प्रतिनिधि। साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मॉडल स्कूल कामडारा का नया भवन तैयार होने के बावजूद अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। प्रखंड मुख्यालय से चार किमी दूर राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुदा के भवन में वर्तमान में 98 छात्र-छात्राएं वर्ग छह से 10वीं तक की पढ़ाई कर रहे हैं। कुल पांच शिक्षक पदों में से केवल चार पदस्थापित हैं। कामडारा प्रखंड मुख्यालय से सात किमी पश्चिमी भाग में गांव गाड़ा के समीप खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के किनारे बने नवनिर्मित भवन का शिलान्यास वर्ष 2016 में तत्कालीन पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव और पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने किया था। निर्माण कार्य वर्ष 2017 में शुरू हुआ और 2021 तक लगभग पूरा हो गया। हालांकि, संवेदक की लापरवाही और छोटे-मोटे निर्माण कार्य में बाधाओं के कारण भवन का पूर्ण उपयोग नहीं ह...