गुमला, दिसम्बर 17 -- कामडारा, प्रतिनिधि। अंतर कलीसिया विकास समिति कामडारा-बसिया के तत्वाधान में 19 दिसंबर को सीएनआई चर्च,कामडारा में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह पूर्वाहन 9.30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आयोजित होगा।समारोह में गुमला धर्मप्रांत कैथोलिक चर्च के बिशप लिनुस पिंगल एक्का और खूंटी कैथोलिक धर्मप्रांत के विशप विनय कंडुलना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जिगा सुसारन होरो की उपस्थिति रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंतर कलीसिया विकास समिति कामडारा-बसिया के सचिव बिपिन किशोर केरकेट्टा ने बताया कि क्रिसमस मिलन समारोह को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में ख्रीस्तीय समुदाय के लोग ...