गुमला, दिसम्बर 2 -- कामडारा, प्रतिनिधि। रामतोल्या गढ़ाटोली में मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे जंगली हाथियों के झुंड के विचरण की सूचना मिलने के बाद कामडारा पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। झुंड में लगभग 13 हाथियों के होने की जानकारी मिली, जिसमें बच्चे भी शामिल थे। वनपाल लिबनुस कुल्लू ने बताया कि हाथियों का प्राकृतिक कोरिडोर गांव केनालोया होते हुए कारो नदी के जंगलों की ओर जाता है। हालांकि, ग्रामीणों द्वारा चारों ओर से शोर मचाने के कारण हाथियों को आगे बढ़ने में बाधा आ रही है और उन्हें खदेड़ने में मुश्किल हो रही है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि झुण्ड के पास न जाएँ और हाथियों को परेशान न करें, क्योंकि यह अचानक आक्रामक हो सकते हैं। हाथियों के विचरण से रामतोल्या पंचायत और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। हाथियों को खदेड़ने ...