गुमला, जुलाई 20 -- कामडारा। वीर बिरसा क्रीड़ा समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त तक कामडारा मिशन मैदान में तीन दिवसीय खस्सी हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। समिति के अध्यक्ष वरदान तोपनो ने बताया कि इच्छुक टीमें Rs.दोहजार नामांकन शुल्क जमा कर भाग ले सकती हैं। नामांकन के लिए टीम कैप्टन अध्यक्ष वरदान तोपनो, सचिव विमल होरो, महासचिव अमित कंडुलना, कोषाध्यक्ष मतियस बरला एवं संयोजक नागेश्वर नाग से संपर्क कर सकते हैं। तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...