गुमला, जुलाई 12 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में महिला विकास मंडल और प्रदान संस्था के सहयोग से मचान खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ट्रेनर आरती और बुधराम ने कुल सौ महिला किसानों को मचान विधि से सब्जी उत्पादन की तकनीक सिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ जोसेफ कंडूलना ने महिला किसानों का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागी महिला किसानों के बीच मचान खेती में प्रयुक्त होने वाली किट निःशुल्क वितरित की गई। मौके पर प्रदान संस्था के वसीम,राकेश,आरती,बुधराम और महिला विकास मंडल की प्रतिमा, बिमला, महेंद्र, सुदर्शन समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला किसानों को आधुनिक खेती ...