गुमला, जुलाई 5 -- कामडारा। शुक्रवार को कामडारा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में प्रदान कामडारा और आत्मा विभाग के सहयोग से बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 100 महिला किसानों को निशुल्क मक्का बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफपीसी अध्यक्ष शोभा बारला, बीटीएम बेरोनिका तिर्की और एटीएम अदिति मिंज ने की। बीज पाकर महिला किसान काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि एफपीसी से जुड़कर खेती में लाभ मिल रहा है। शोभा बारला ने बताया कि भविष्य में और भी बीज वितरित किए जाएंगे। मौके पर प्रदान व एफपीसी के कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...