गुमला, अगस्त 3 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड के चटकपुर गांव में शुक्रवार की रात दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने रामतोल्या गांव की सोरटिंग तोपनो और चटकपुर गांव की गांगी तोपनो के कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। रात करीब नौ बजे हाथी पहले रामतोल्या गांव में पहुंचे और फिर 11 बजे चटकपुर गांव पहुंच कर घरों को नुकसान पहुंचाया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया सुलामी तोपनो को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मुखिया और पूर्व मुखिया विजय तोपनो ने घटना स्थल का मुआयना कर वनपाल बसिया को पूरे मामले से अवगत कराया।ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ने के लिए टॉर्च और पटाखे की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। बरसात के कारण जहां पहले ही कच्चे मकानों को नुकसान हो रहा है, वहीं अब जंगली हाथियों की दस्तक ...