गुमला, जुलाई 19 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के रामतोलया पहानटोली गांव में गुरुवार रात जंगली हाथियों के उत्पात से तीन ग्रामीण परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रात करीब 11 बजे दो जंगली हाथी गांव में घुस आए और तीन मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रभावित ग्रामीणों में जदोवा पहान, तोबियस तोपनो और जोसेफ तोपनो शामिल हैं। जिनके घरों को हाथियों ने बुरी तरह नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने घर के अंदर रखे चावल व अन्य सामान को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।घटना के समय गांव के लोग एकजुट होकर शोर मचाते हुए हाथियों को खदेड़ने में जुट गए। जिसके बाद हाथी कारो नदी की ओर भाग गए। शुक्रवार सुबह पीड़ित ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया व वन प्रमंडल बसिया के वनकर्मियों से संपर्क कर मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का यह उत्पात क्षेत्र मे...