गुमला, नवम्बर 19 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है। जिससे ग्रामीणों की फसल और घर लगातार क्षति झेल रहे हैं। हाथियों की गतिविधि बढ़ने के बाद वन विभाग की टीम लगातार उन्हें खदेड़ने में जुटी है। सबसे ज्यादा खतरा पोकला, पकरा और कुरकुरा रेलवे स्टेशन के आसपास देखा जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने हटिया-राउरकेला रेलखंड पर रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक ट्रेनों की गति घटाकर 40 किमी प्रति घंटे कर दी है। साथ ही शॉप लूप और व्हिसिल बजा कर चालक दल को अलर्ट मोड में संचालन का निर्देश दिया गया है। पोकला रेलवे स्टेशन मास्टर माणिक लाल तिर्की ने बताया कि हाथियों की मौजूदगी को लेकर विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है। इधर वनपाल लिबनुस कुल्लू की अगुवाई में वन विभाग की टीम बुधवार की रात टु...