गुमला, सितम्बर 25 -- कामडारा प्रतिनिधि । रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे पर कामडारा बस्ती चौक के समीप बुधवार को दिन के करीब 9.30 बजे बाइक व ट्रक के बीच हुई आमने -सामने भिड़ंत में बाईक चालक की काफी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया। रिम्स पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई। मृतकों में बाइक चालक विष्णु लोहरा (18वर्ष) कामडारा जामटोली और जतरू स्वांसी (48वर्ष) जरिया कामडारा शामिल हैं। जरिया गांव निवासी जतरू स्वांसी अपने ही घर पर मकान निर्माण कार्य में लगे थे, और मृतक विष्णु लोहरा भी वहीं काम कर रहा था ।इसी बीच कुछ सामान घट गया। जिसे खरीदने बाइक पर सवार होकर दोनों कामडारा बस्ती चौक जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक चालक एक बस को ओवरटेक किया ,वैसे ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक सं. जेएच05 डीडी...