गुमला, नवम्बर 6 -- कामडारा, प्रतिनिधि । रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे पर गुरूवार की अहले सुबह करीब 4.30 बजे कामडारा थाना इलाके के पोकला बाजार टांड़ के समीप बोलेरो वाहन व टैंकर के बीच आमने -सामने हुई भीषण टक्कर में बोलेरो सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई ,जबकि बोलेरो सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतकों में अनुज मांझी (35 वर्ष )गजगांव थाना मुरहू जिला खूंटी और शिवदत्त मांझी (35वर्ष) गांव हांसा थाना मुरहू जिला खूंटी शामिल है।घायलों के नाम हैं प्रभाष कुमार गजगांव मुरहू, अमित महतो रेवा खूंटी ,चन्दरू राम रेवा खूंटी ,सुनील कुमार जुरदाग कर्रा और रंजीत महतो बांदे मुरहू। सभी घायलों को सीएचसी कामडारा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील खलखो ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। जानकारी के...