गुमला, जून 19 -- कामडारा, प्रतिनिधि। मिशन मैदान और ग्लॉसप मेमोरियल हाई स्कूल कामडारा के मैदान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप 2025 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। अंडर-17 बालिका वर्ग में संत पियूष हाई स्कूल रामपुर की टीम विजेता बनी,जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय उपविजेता रही। अंडर-15 बालक वर्ग में ग्लॉसप मेमोरियल उच्च विद्यालय की टीम ने बाजी मारी।वहीं अंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल मैच कोंसा विद्यालय और टिटीही विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें कोंसा विद्यालय विजेता बना। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में फुटबॉल संघ के जुनास सुरीन सक्रिय रहे। आयोजन को सफल बनाने में बीपीओ चंद्रशेखर शाहदेव, शिक्षक छत्रपाल साहू, अमित कंडुलना, सुभाष बागे, विनीता केरकेट्टा, समीर सांडी, बीआरपी माधुरी कुमारी...