गुमला, दिसम्बर 20 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरिता बाजार टांड़ में शनिवार की शाम करीब छह बजे अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद सरिता हाट में अफरा-तफरी मच गई। सरिता कामडारा प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर है। मृतक की पहचान टिटीही गांव निवासी 25 वर्षीय अनुप साहु के रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सुमन ने बताया कि शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट के दौरान अनुप साहु का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद देर शाम अज्ञात लोगों ने उसके सीने में चाकू से वार कर दिया। जिससे अनुप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आपसी विवा...