गुमला, मई 27 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रज्ञा केंद्र के दो संचालक साइबर ठगी का शिकार हो गए। 21 मई को एक महिला और पुरुष कार से संदीप ऑनलाइन सेंटर पहुंचे और फोन पे के माध्यम से पैसे भेज कर नकद देने की बात कही। संदीप साहू ने पांच सौ और फिर 50 हजार रुपये सुजीत दास नामक व्यक्ति के खाते में भेजे। बैलेंस पुष्ट होने पर कैश दिया। दूसरी घटना में ब्लॉक चौक के पास रोहित ऑनलाइन सेंटर संचालक रोहित कुमार नाग से 25,750 रुपये की ठगी हुई। ठगी का पता तब चला जब मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते की राशि होल्ड कर दी गई है। जांच में पता चला कि कुंज विहार,प. बंगाल के साइबर क्राइम सेल ने खाते को फ्रीज कर रखा है। दोनों संचालकों ने कामडारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर ठगों की गिरफ्तारी में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...