गुमला, जून 3 -- कामडारा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के रेड़वा पंचायत अंतर्गत गांव पारही स्थित पूजा स्थल पर रविवार को राजी पड़हा सरना धर्म प्रार्थना सभा के प्रखंड अध्यक्ष निरल आईंद के नेतृत्व में सरना धर्म महासम्मेलन सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने उपस्थित लोगों को सरना धर्म के मूल सिद्धांतों और पहचान के प्रति जागरूक किया। इसके बाद उन्होंने गुरू चले गांव की ओर अभियान और राष्ट्रीय सरना धर्म न्याय यात्रा का विधिवत उद्घाटन किया। धर्मगुरु तिग्गा ने कहा कि आगामी जनगणना में देश भर के लगभग दो करोड़ सरना धर्मावलंबियों को एकजुट किया जाएगा और केंद्र सरकार से भारतीय जनगणना प्रपत्र में सरना धर्म कोड को शामिल करने की मांग की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार से गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश घोषित...