गुमला, अक्टूबर 29 -- कामडारा, संवाददाता । रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे पर कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोयंगा बाजार टांड़ के समीप दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना मे स्कूटी सवार दो लोगों की हुई मौत,बकि तीसरे की हालत गंभीर ईलाज के लिये भेजा गया गुमला सदर अस्पताल। यह घटना आज बुधवार की देर शाम करीब छह बजे की है। जानकारी के मुताबकि कामडारा थाना क्षेत्र के गांव सुरहू लोदोटोली निवासी दशरथ सिंह,बबलू सिंह और चंदन सिंह (तीनो एक ही परिवार के सदस्य)एक स्कूटी मे सवार होकर गांव झारो से डाईर मेला देखकर वापस अपने घर सुरहू नवाटोली लौट रहे थे। इसी दौरान रांची- सिमडेगा स्टेट हाईवे पर कामडारा थाना क्षेत्र के लोयंगा बाजार के समीप खड़े एक वाहन से टकरा कर मुख्य सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से सीधे जाकर टकराये। इसी बीच एक कार भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसके...