गुमला, अक्टूबर 14 -- कामडारा प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड के बाकुटोली-कुरकुरा पक्की सड़क पर मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना मोरहाटोली मोड़ के पास हुई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में बाइक चालक की पहचान पवन झोरा (19 वर्ष), निवासी सालेगुटू गोंगरा टोली के रूप में हुई है,जबकि साइकिल सवार की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। दोनों चंदाटोली बाजार से अपने-अपने घर लौट रहे थे,तभी यह दुर्घटना हुई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। साइकिल सवार को रेफरल अस्पताल कोनबीर और बाइक चालक पवन झोरा को सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मंगलवार की रात हुई सड़क दु...