गुमला, अक्टूबर 29 -- कामडारा, प्रतिनिधि । रांची-सिमडेगा स्टेट हाइवे इन दिनों हादसों का मार्ग बनता जा रहा है। दशहरा से लेकर अब तक कामडारा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की जान जा चुकी है। जिनमें अधिकांश युवा शामिल हैं। लगातार हो रहे इन हादसों ने क्षेत्रवासियों में दहशत और आक्रोश दोनों पैदा कर दिया है। पहली दुर्घटना कामडारा बस्ती के पास ओवरटेक के दौरान हुई। जिसमें जरिया गांव के दो युवकों की मौत हो गई थी। दूसरी घटना दीपावली से ठीक पहले कामडारा-रनिया सीमा पर हुई। जिसमें कामडारा बस्ती के दो चचेरे भाइयों की जान चली गई। इसके अगले ही दिन तोरपा के ममरला इलाके में एक और दर्दनाक हादसे में टुरूण्डू गांव के दो युवक और एक महिला की मौत हो गई।ताजा घटना बुधवार को लोयंगा बाजार टांड़ के पास हुई, जहां दो लोगों की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। इस...