गुमला, जून 6 -- कामडारा, प्रतिनिधि । किसान भवन में गुरुवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की उपस्थित रहे। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी कमेटियों की समीक्षा की गई तथा सभी प्रकोष्ठ अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने समाज के लोगों के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करें। बंधु तिर्की ने 10 जून को गुमला में आयोजित संविधान बचाओ रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अजीत केरकेट्टा, देवनीस तोपनो, यशोदा देवी,अजीत गुड़िया, अश्विनी नाग, सुनीता तोपनो, जसिंता केरकेट्टा, अखिलेश्वर राम, विष्णु चीक बड़ाईक सहित प्रखंड समिति के सदस्य, पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...