गुमला, अक्टूबर 9 -- कामडारा। उपायुक्त गुमला के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड सह अंचल परिसर कामडारा में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व बीडीओ जोसेफ कंडुलना, सीओ सुप्रिया एक्का और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील खलखो ने संयुक्त रूप से किया। कैंप में कुल 10 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। रक्तदान करने वालों में प्रभारी सीआई प्रकाश कुमार, सहायक अध्यापक अमित कंडुलना, एसआई शंकर महतो, रोहित कुमार नाग, चोनस टेटे, सुरज उरांव, बिपिन उरांव, आकाश कुमार, पतरस आइंद, शक्ति सिंह, अरविंद उरांव और यस राज सिंह शामिल थे।स्वास्थ्य विभाग गुमला और सीएचसी कामडारा की टीम के सदस्य राकेश कुमार, लालदेव उरांव, धन्नजय उरांव, विशाल कुमार समेत एएनएम भी कैंप में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...