गुमला, जून 28 -- कामडारा। कामडारा प्रखंड के महादेव मंडा मंदिर परिसर में रविवार को विहिप और बजरंग दल की संयुक्त बैठक राममोहन साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कामडारा विहिप-बजरंग दल समिति का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया। पुनर्गठित प्रखंड समिति में नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं* अध्यक्ष: नागेश्वर साहू ,उपाध्यक्ष घनश्याम साहू एवं संदीप गुप्ता,मंत्री राममोहन साहू,सह मंत्री रविन्द्र साहू,सत्संग प्रमुख: पंचु साहू,बजरंग दल संयोजक मनीष कुमार साहू, सह संयोजक कार्तिक सिंह व सुनील साहू ,विद्यार्थी प्रमुख उदय कुमार राम। बैठक में संगठन विस्तार, सामाजिक जागरूकता और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। अंत में सभी नवगठित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...