गुमला, नवम्बर 2 -- कामडारा, शहाब अली। रांची-सिमडेगा स्टेट हरईवे के किनारे गाड़ा ढाबा के निकट वन प्रमंडल गुमला की ओर से लगभग ढाई एकड़ भूमि में स्थायी नर्सरी की स्थापना की गई है। इस नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार करने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। वन विभाग द्वारा इस नर्सरी में आम,जामुन, कटहल, चंदन, महुगुनी, शीशम, सागवान, डऊ सहित दर्जनों किस्मों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इन पौधों का उपयोग सड़क किनारे हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ सरकारी व गैर-सरकारी संस्थान, विद्यालयों तथा अन्य स्थानों पर भी किया जाएगा। विभाग की योजना है कि आगामी वर्ष मई-जून से यहां तैयार पौधों की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। बड़े पौधे 15 रुपये और छोटे पौधे पांच रुपये प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वन विभाग ने नर्सरी क्षेत्र की घेराबंदी कर बीज गोदाम,पं...