गुमला, जुलाई 29 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड में हो रही लगातार बारिश ने कहर बरपा दिया है। बारिश के कारण आधे दर्जन से अधिक कच्चे मकान धराशायी हो गए हैं। जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं और भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कामडारा कुम्हार टोली में दिव्यांग दंपति कुंती देवी का कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा जगेश्वर महतो, मंगरू महतो समेत कई अन्य ग्रामीणों के मकान भी गिर गए हैं। सुरहू गांव में चांदनी कुमारी और हांफू आंवरा टोली में अपलोनिया होरो का मकान भी बारिश की वजह से ढह गया है।बारिश से हुए नुकसान के कारण प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से दूसरे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। सभी पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वे अपने घरों का पुनर्निर्माण कर सकें और सुरक्षित जीवन जी सकें।प्रशासन ...