गुमला, जुलाई 8 -- कामडारा, प्रतिनिधि । कामडारा थाना क्षेत्र के टिटीही डड़गुटोली गांव की 28 वर्षीय महिला गुड़िया कुमारी ने सोमवार सुबह घर के समीप एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। घटना के दिन सुबह वह शौच का बहाना कर घर से निकली और पास के बिरसी सुरीन के कुएं में अपने ओढ़नी से पत्थर बांधकर कूद गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी,तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान ग्रामीणों ने कुएं में उसका शव देखा।सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और शाम तक ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजने की तैयारी की है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...