गुमला, सितम्बर 27 -- कामडारा। कामडारा प्रखंड के रेड़वा जंगल में शनिवार दोपहर 17वर्षीय युवक सलीम केरकेट्टा पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। घायल युवक रेड़वा डेलो टोली का निवासी है। भालू ने युवक के दाहिने हाथ पर हमला किया। जिससे उसकी अंगुलियों में गहरा जख्म हो गया।तत्काल परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा लेकर गए। जहां डॉक्टर परेश बेदिया ने उसका उपचार किया। परिजनों ने वन विभाग से बेहतर इलाज और मुआवजा दिलाने की मांग की है। घटना की जानकारी बसिया के वनपाल लिबनुस कुल्लू को दी गई, जिन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...