गुमला, अप्रैल 29 -- कामडारा। आदिवासी मूलवासी किसान मजदूर बचाव संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को कोंसा में मनोहर तोपनो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में भारतमाला परियोजना का पुरजोर विरोध किया गया। प्रदेश संयोजक अजीत गुड़िया ने कहा कि पहले भी रैयतों के साथ बैठक कर भारतमाला सड़क परियोजना के तहत सड़क निर्माण का विरोध किया गया। इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया गया । अब जमीन मालिकों का विरोध मुखर हो गया है और वे किसी भी हाल में अपनी जमीन नहीं देंगे। रैयतों ने कहा कि वे विकास विरोधी नहीं हैं,लेकिन विनाशकारी विकास नहीं चाहते। उन्होंने रांची-सिमडेगा सड़क मार्ग और कामडारा-मिशन चौक से कर्रा-लोधमा सड़क को विस्तारपूर्वक बनाने की मांग की,ताकि जमीन मालिक सुरक्षित रह सकें। बैठक में मुखिया प्रेमचंद केरकेट्टा समेत कई गांव के रैयत उपस्थित थे।

हिंदी हिन्...