गुमला, अगस्त 13 -- कामडारा, प्रतिनिधि। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेश सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा के तहत भव्य बाइक रैली निकाली गई। रैली प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान से शुरू होकर मिशन चौक, बाकुटोली होते हुए पोकला गेट तक पहुंची।रैली में शामिल सभी बाइकों पर तिरंगा लगाया गया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और अन्य देशभक्ति के नारे गगनभेदी स्वर में लगाए। प्रखंड अध्यक्ष नरेश सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों में देशभक्ति की भावना और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई। रैली में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बड़ाईक तारकेश्वर सिंह, रामजीत साहु, बहादुर ओहदार,विजय साहु,संतोष साहु, कामेश्वर सिंह, पवन साहु, विनायक दास, दलभंजन सिंह, राजकिशोर साहु,हरिहर सिंह,जगेश्वर स...