गुमला, अप्रैल 18 -- कामडारा। बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे छापामारी अभियान में बुधवार को विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा ने बिजली चोरी के मामले में चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर कामडारा थाने में अरहरा बड़का टोली के जसकरण बरला,अरहरा भादुर टोली के मंगला बरला,अरहरा पहाड़ टोली के संदीप बरला व करंज टोली के बिरय बरला के खिलाफ नामजद प्राथमिकी व जुर्माना लगाया है। सहायक अभियंता की अगुवाई में टीम जब बड़का टोली पहुंची तो देखा कि जसकरण बरला अवैध रूप से चालू एलटी लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...