गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला प्रतिनिधि । कामडारा थाना क्षेत्र के कुम्हारी मोड़ के समीप बुधवार देर रात बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 20 वर्षीय सुखदेव सिंह नामक युवक की मौत हो गई,जबकि 18 वर्षीय फिलियन सुरीन गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक कामडारा पहाड़टोली और पिंपी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बुधवार की रात कुम्हारी में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। देर रात करीब एक बजे कुम्हारी मोड़ के पास मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क पर पलट गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को कामडारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान सुखदेव सिंह की मौत हो गई। सूचना प...